boltBREAKING NEWS

परिवहन मंत्री की बेटी का कटा चालान, तो सड़क पर ही दे दिया धरना

 परिवहन मंत्री की बेटी का कटा चालान, तो सड़क पर ही दे दिया धरना

जमशेदपुर
झारखंड के परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन की बेटी दुखनी सोरेन ने बुधवार को यातायात जांच के नाम पर कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ बीच सड़क पर ही धरना दे दिया। उन्होंने कहा कि जब तक दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती है, तब तक वे सड़क धरना पर से नहीं उठेगी। बाद में उन्हें समझाबुझा कर और मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाकर धरना से उठाया गया।


जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर के निकट मंत्री चंपई सोरेन की बेटी दुखनी सोरेन जिस स्कूटी पर सवार थी, उसके चालक ने हेलमेट नहीं पहना था। मौके पर तैनात पुलिस के जवानों ने परिवहन मंत्री की बेटी का ही चालान काट दिया। इसी दौरान यातायात पुलिस के साथ उनकी नोकझोक हो गयी और वह बीच सड़क पर ही धरना पर बैठ गईं।

ट्रैफिक पुलिस पर बदसलूकी का आरोप
दुखनी सोरेन ने कहा कि साकची ट्रैफिक में पदस्थापित अनिल नायक द्वारा हेलमेट जांच के समय आम लोगों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी के कारण ही सरकार और पुलिस प्रशासन की छवि खराब होती है। दुखनी सोरेन ने ट्रैफिक पुलिस पर बदसलूकी का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस का बर्ताव ठीक नहीं है, वे कुछ भी बोलने से बाज नहीं आते।

अधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामला कराया शांत
दुखनी ने कहा कि जब तक पुलिस वाले पर कार्रवाई होगी, वह धरने से नहीं उठेंगी। इधर, सूचना मिलते ही वरीय मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा कर धरना से उठाया। वहीं सड़क पर धरने के कारण आम लोग भी प्रभावित हुए।